भरतपुर : कितना सही हैं सरकार का यह फैसला, अब स्कूल में बच्चों को नहीं मिलेगा गर्म दूध

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 12:52:31

भरतपुर : कितना सही हैं सरकार का यह फैसला, अब स्कूल में बच्चों को नहीं मिलेगा गर्म दूध

सरकारी स्कूलों में बच्चों को पोषण की पूर्ती के लिए दूध और भोजन दिया जाता था। जिसमें से अब सरकार द्वारा अन्नपूर्णा दुग्ध योजना को बंद किया जा रहा हैं जिसके बाद अब बच्चों को गर्म दूध पीने को नहीं मिलेगा। इसके बचे हुए 1.21 करोड़ रुपए के बजट को अब दूसरे कामों में खर्च किया जाएगा।

इधर, लॉकडाउन में मिड डे मील का बचा हुआ गेहूं जरूरतमंदों में बांट दिए जाने के कारण अब स्कूली बच्चों के परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। अब तक 444 मेट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुनील अग्रवाल ने बताया कि अब तक जुलाई -अगस्त माह के मिड डे मील का वितरण किया जा चुका है। अब बच्चों को उनके अभिभावकों के जरिए सितंबर और अक्टूबर के सूखे खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसमें कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों को 4.900 ग्राम और कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को 7.300 ग्राम गेहूं और चावल दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मिड डे मील का स्कूलों में रखा 808.26 मैट्रिक टन गेहूं और 306.27 मैट्रिक टन चावल वितरण लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण जरूरतमंदों को वितरित कर दिया गया था ताकि वह खराब न हो।

मिडे मील योजना के तहत कुकिंग कन्वर्जन की राशि से सरकार अब विद्यार्थियों को कॉम्बो पैकेट्स वितरित करेगी। इसमें कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 14 मार्च से 30 जून तक की कन्वर्जन राशि से चना दाल, तेल सोयाबीन, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, जीरा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : दिनदहाड़े हुई ट्रक ड्राइवर से दस हजार की लूट, पुलिस को घटना लग रही संदिग्ध

# एटा: ठंडी रोटी परोसने पर होटल मालिक को मारी गोली, दो युवक गिरफ्तार

# महोबा: कोचिंग पढ़ने जा रहे एक दर्जन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, चार की हालत गंभीर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com